Ramgarh : राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में रामगढ़ जिले के सभी स्कूलों, संस्थानों व सार्वजिनिक स्थलों पर शुक्रवार को वंदे मातरम का सामूहिक गायन किया गया. यह आयोजन केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के निर्देश पर जिले भर में सम्मान के साथ हुआ.डीईओ कुमारी नीलम ने बताया कि भव्यता व उत्साह के साथ हुए आयोजन में विद्यार्थियों के बीच राष्ट्रीय गीत के महत्व को साझा किया गया.
एडीपीओ नलिनी रंजन ने कहा कि यह कार्यक्रम जिले भर में संचालित सभी स्कूलों आयोजित किया गया. मौके पर एपीओ कुमार राज, इप्शिता तिर्की, प्राचार्य डॉ संतोष कुमार अनल, पूनम अग्रवाल, तजिंदर कौर, अनूपा पुष्पा तिर्की, राजकुमार नायक, नागेश्वर महतो, मिथलेश कुमार रविदास, लवली विनीता, अल्पना कुमारी, रीना चौधरी, पुष्पा कुमारी,नेहा कुमारी, अंजली कुमारी सहित अन्य मौजूद रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment