Search

रामगढ़: बरकाकाना में ईद मिलन समारोह आयोजित

Ramgarh: बरकाकाना मे सोमवार देर शाम ईद मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो संयोजक मंडली के अध्यक्ष बिनोद किस्कू मौजूद थे. मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि ईद मिलन समारोह से लोगों में आपसी प्रेम व भाईचारगी बढ़ती है. उन्होंने सभी लोगों से ईद मिलन समारोह की सार्थकता को बरकरार रखने के लिए आपसी प्रेम और सौहार्द को बरकरार रखने की बात कही. ईद मिलन समारोह में पहुंचे लोगों ने आपसी सौहार्द के साथ मिलजुल कर रहने का संदेश दिया. इससे पूर्व अतिथियों के यहां पहुंचने पर जिला बीस सूत्री सदस्य जावेद आलम ने बुके देकर देकर स्वागत किया. तत्पश्चात सभी लोगों ने मिलकर सेवईयों का आनंद उठाया. मौके पर जावेद आलम, सुशील कुमार, कमलेश पांडेय, मो रहुफ, परवेज आलम, इम्तियाज एराक़ी, मो सहनवाज उर्फ़ आजाद, शाहबाज आलम, दीपक यादव, तौसीफ़ रज़ा, पिंकू आलम, सहित कई मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – वक्फ">https://lagatar.in/waqf-amendment-bill-will-be-presented-in-lok-sabha-on-april-2-approved-in-meeting-of-business-advisory-committee/">वक्फ

संशोधन बिल दो अप्रैल को लोकसभा में होगा पेश,बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में लगी मुहर

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp