Search

रामगढ़: आठ वर्षीय असमिया ने रखा रमजान का रोजा

Ramgarh: रमजान के इस पाक महीने में अपनी आस्था को दिखाते हुए रहमत नगर चितरपुर की नन्ही रोजेदार आठ वर्षीय असमिया नाज ने रमजान का पूरा रोजा रखा और अल्लाह की इबादत करने की बात की. असमिया के पिता आपकी विकास पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव जाहिद अनवर  ने बताया कि इस्लाम में आठ साल के बच्चे को रोजा रखने की इजाजत नहीं देता. लेकिन बच्ची  ने अपनी जिद और आस्था के चलते पूरा रोजा रखा. असमिया ने दिन भर रोजा रखकर शाम को पूरे परिवार के साथ रोजा खोला करती है और फिर उसके बाद पांचों वक्त की नमाज, तराबीह और नफ़िल इबादत भी पढ़ा करती थी. असमिया ने अल्लाह से दुआ मांगी की उसे पढ़ने लिखने मे जेहन दे और हमें नेक बनाये. साथ ही मां बाप के आदर्श मे चलते हुए पूरे मुल्क मे अमन व शांति कायम होने की भी दुआ मांगी. मौके पर उन्होंने कहा कि रोजा का मकसद है कि मेरा अल्लाह मुझसे राजी हो. साथ ही उसने आगे भी रमजान पर रोजा रखने वाली इबादत करने का प्रयास करूंगी. इसे भी पढ़ें – अरबपति">https://lagatar.in/loans-worth-rs-16-lakh-crore-of-billionaire-friends-waived-off-bjp-put-banking-sector-in-crisis-rahul-gandhi/">अरबपति

मित्रों के 16 लाख करोड़ के ऋण माफ, भाजपा ने बैंकिंग क्षेत्र को संकट में डाला : राहुल गांधी

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp