Ranchi/Ramgarh: चुनाव आयोग के पुलिस आब्जर्वर टीम ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा का निरीक्षण किया है. ऑब्जर्बर आईपीएस देवव्रत दास ने शनिवार को रामगढ़ कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया, साथ ही सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित कई दिशा-निर्देश भी दिए. इस मौके पर डीसी, एसपी अजय कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकारी भी उपस्थित थे. विधानसभा आम चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर रामगढ़ पूरी तरह सक्रिय है. जिले के विभिन्न चौक-चौराहों पर स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) द्वारा छोटे-बड़े वाहनों की जांच की जा रही है. झारखंड विधानसभा चुनाव इस बार दो चरणों में होंगे. पहले चरण में 13 नवंबर और दूसरे चरण में 20 नवंबर को वोटिंग होगी. पहले चरण में 13 जिलों की 30 सीटों पर मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण में 16 जिलों की 36 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.
इसे भी पढ़ें –बिहार : लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली एम्स की ICU में…