Search

रामगढ़ः वनाधिकार समिति की बैठक में बिजली से जुड़ी योजनाओं पर  चर्चा

Ramgarh : रामगढ़ डीसी चंदन कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को उनके कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय वनाधिकार समिति की बैठक हुई. डीसी ने समिति से प्राप्त 4 मामलों झारखंड ऊर्जा निगम की 400 केवी पतरातू-कोडरमा संचरण लाइन निर्माण, कुम्हारदगा, चाड़ी, कुसुमडीह, कल्याणपुर, तिरला, हरिबांध, नावाडीह व केनके में निर्माणाधीन 132 केवी डबल सर्किट गोला-सिल्ली संचरण लाइन का निर्माण, इचाकडीह व लईयो में झारखंड उत्खनन परियोजना तथा मरार व नई सराय में बिहार फाउंडरी एवं कास्टिंग लिमिटेड प्लॉट तक वाटर पाइपलाइन बिछाने के संबंध में चर्चा कर महत्वपूर्ण निर्णय लिए. बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, जिला परिषद सदस्य, जिला कल्याण पदाधिकारी सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे. यह भी पढ़ें : कर्नल">https://lagatar.in/colonel-qureshi-controversy-sc-said-crocodile-tears-are-not-acceptable-order-to-form-sit-ban-on-arrest/">कर्नल

कुरैशी विवाद : SC ने कहा-घड़ियाली आंसू स्वीकार नहीं, SIT गठित करें, गिरफ्तारी पर रोक
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp