Search

रामगढ़: एम्पलाइज एसोसिएशन ने CCL सीएमडी से की मुलाकात

Ramgarh: कोल इंडिया आईटीआई एम्पलाइज एसोसिएशन ने मंगलवार को सीसीएल सीएमडी पीएम प्रसाद से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने तकनीकी कार्मिक और अप्रेंटिस कर्मियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा. इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद स्वर्णकार, महामंत्री शिवसागर सिंह, कोषाध्यक्ष दिवाकर भारती, मीडिया प्रभारी रवि वर्मा और संयुक्त सचिव प्रवीण कुमार मौजूद थे. उन्होंने सीएमडी से सेवानिवृत्ति तिथि को ही CPRMS-NE के तहत कर्मियों को मेडिकल स्मार्ट कार्ड दिने की मांग की. कार्यरत कर्मचारियों की मृत्यु के बाद उनके स्थान पर अनुकंपा के आधार पर नियुक्त कर्मियों के नाम से CPRMS की जमा राशि को ट्रांसफर करने की मांग रखी. इसे भी पढ़ें-   मोदी">https://lagatar.in/modis-former-economic-advisor-bhalla-claims-like-a-beautiful-dream-of-mungeri-lal/">मोदी

के पूर्व आर्थिक सलाहकार भल्ला के दावे मुंगेरी लाल के हसीन सपने  जैसा  

कैडर स्कीम की समीक्षा की मांग

ज्ञापन में दिया है कि सभी कैडर स्कीम की समीक्षा की जाए. ताकि सभी तरह के काम करने वाले कर्मचारियों को समान रूप से पदोन्नति दी जा सके. कहा कि विद्युत विभाग में पर्यवेक्षक के पद पर पदोन्नत कर्मचारी पर्यवेक्षक प्रमाण पत्र के अभाव में ग्रेड-C से आगे की पदोन्नति नहीं ले सकते. जबकि उनकी जिम्मेदारी और जबाबदेही एवं कार्यक्षेत्र विस्तृत है. इस नियम में संशोधन करते हुए इनके अग्रिम पदोन्नति का रास्ता सुगम किया जाय. कहा कि अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण के दौरान आवास की व्यवस्था की जाय. अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण प्राप्ति के बाद आउटसोर्सिंग कांटेक्ट कार्य में योग्यतानुसार कार्य पर रखने के लिए प्राथमिकता दिया जाय. साथ ही भर्ती प्रक्रिया में छूट देने की मांग की. इसे भी पढ़ें-  सीबीआई">https://lagatar.in/fugitive-nirav-modi-close-aide-subhash-shankar-arrested-from-cairo-cbi-brought-to-mumbai/">सीबीआई

भगोड़े नीरव मोदी के करीबी सुभाष शंकर को काहिरा से गिरफ्तार कर मुंबई लायी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp