रामगढ़ः स्कूलों में एमडीएम के लिए गैस कनेक्शन सुनिश्चित करें- डीसी

Ramgarh : रामगढ़ डीसी चंदन कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय मध्यान भोजन स्टीयरिंग/ मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक हुई. बैठक में रामगढ़ विधायक ममता देवी, बड़कागांव विधायक रोशनलाल चौधरी, सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल उपस्थित रहे. डीसी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक को स्कूलों में बच्चों के मध्याह्न भोजन (एमडीएम) के लिए गैस कनेक्शन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. ताकि बच्चों को समय पर मध्याह्न भोजन मिल सके. सर्वप्रथम क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी बबीता कुमारी ने जिले सरकारी विद्यालयों में संचालित मध्यान भोजन व इससे संबंधित सरकार के दिशा-निर्देशों की जानकारी दी. डीसी ने अधिकारियों को विद्यालयों का निरीक्षण कर पेयजल की व्यवस्था से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. साथ ही विद्यालयों में किचन गार्डन विकसित करने के लिए जगह चिह्नित करने को कहा. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
Leave a Comment