Search

रामगढ़ः स्पार्क प्रतियोगिता में एपेक्स स्कूल के बच्चों का शानदार प्रदर्शन

Ramgarh : रामगढ़ जिले के चितरपुर में आयोजित तीन दिवसीय स्पार्क प्रतियोगिता-2025 में एपेक्स पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया. बच्चों ने कुल 102 मेडस जीते. इनमे. 47 गोल्ड, 37 सिल्वर व 18 ब्रॉंन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. विद्यार्थियों ने एथलेटिक्स, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित अन्य प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए स्कूल का नाम गौरवान्वित किया.


प्रतियोगिता में 100, 200, 400, 800 व 1500 मीटर दौड़, हर्डल रेस, लॉन्ग जंप, हाई जंप, जेवलिन थ्रो, डिसकस थ्रो, शॉटपुट, वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, फुटबॉल आदि इवेंट में विद्यालय के बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. बच्चों की इस उपलब्धि पर स्कूल के शिक्षकों व कोच ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह उनकी मेहनत, अनुशासन और निरंतर अभ्यास का परिणाम है. विद्यालय परिवार ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

 
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp