Ramgarh : रामगढ़ के सहायक उत्पाद अधीक्षक बिमला लकड़ा के निर्देश पर विभाग की टीम ने जिले में शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ कई स्थानों पर छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान रजरप्पा थाना क्षेत्र के पोटमदगा, दुलमी तथा रामगढ़ थाना क्षेत्र के राधा लाइन होटल, मां काली लाइन होटल, कांकेबार आदि जगहों पर छापेमारी की गयी. टीम ने कई अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया. इन भट्ठियों से करीब 800 किलो जावा महुआ, 60 लीटर तैयार महुआ शराब व 7 लीटर बीयर रामद किया गया.
छापेमारी के दौरान पोटमदगा निवासी उदय साव, गौना साव, विजय साव, नागेन्द्र साव, माना साव तथा कांकेबार निवासी रामचंद्र महतो के खिलाफ उत्पाद अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया. ये सभी आरोपी फरार हैं. जबकि पोटमदगा निवासी प्रदीप कुमार साव को गिरफ्तार किया गया. छापेमारी अभियान में उत्पाद अवर निरीक्षक कांग्रेस कुमार, अवर निरीक्षक अमित प्रसाद व गृहरक्षक जवान शामिल थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment