Search

रामगढ़: डीएवी में देश के विभाजन की विभीषिका विषय पर प्रदर्शनी

Ramgarh: डीएवी बरकाकाना में बुधवार को आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर एक विशेष प्रदर्शनी आयोजित की गई. इसका विषय भारत के विभाजन की विभीषिका रखी गई. कार्यक्रम का शुभारंभ भारत की विभीषिका के साक्षी बने बुजुर्ग रांची से आये दमयंति राय, पोचरा निवासी जगनारायण ठाकुर, तेलियातु निवासी मंगल महतो, जेठू महतो और जगेश्वर महतो ने किया. साथ ही विद्यालय की परंपरा के अनुसार डीएवी गान में शामिल हुए. इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या सह क्षेत्रीय अधिकारी डॉ उर्मिला सिंह ने कहा कि हमें आजादी कितनी कठिनाई से मिली है इस बात का पता अपने आसपास रहने वाले उन लोगों से चलता है, जिन्होंने आजादी पाने के लिए संघर्ष किया. विभीषिका के प्रत्यक्षदर्शी जगनारायण ठाकुर ने उस समय की कुछ घटनाओं का जिक्र किया. उन्होने पैतृक गांव बिहार के औरंगाबाद में दो समुदाय के बीच हुए हिंसक घटनाओं का मार्मिक चित्रण किया. कई प्रत्यक्षदर्शियों ने अपने अनुभवों को साझा किया और देश प्रेम की गीत सुनाए. उनके जज्बे को देखकर ऐसा प्रतित हो रहा था कि वो आज भी युवा हैं और देश के लिए कुछ भी करने को तत्पर हैं. इस अवसर पर प्रदर्शनी लगाई गई. उसमें प्राचीन भारत का नक्शा, जो हमारे गौरवशाली इतिहास की याद दिलाता है, प्रदर्शित किया गया. साथ ही उस समय घटी हुई घटनाओं का चित्र भी प्रदर्शित किया गया. कार्यक्रम में डीएवी गांधी नगर के प्राचार्य एसके सिन्हा, डीएवी रजरप्पा के प्राचार्य एचके झा और डीएवी भरेचनगर के प्राचार्य एनके कर सहित कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- सुशील">https://lagatar.in/sushil-modi-said-nitish-tejashwi-government-will-fall-before-time/">सुशील

मोदी ने कहा- समय से पहले ही गिर जाएगी नीतीश-तेजस्वी सरकार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp