Ramgarh: सीसीएल रजरप्पा स्थित ऑफिसर्स क्लब में शनिवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में रजरप्पा जीएम कल्याणजी प्रसाद मौजूद थे. इस दौरान फरवरी माह में रजरप्पा क्षेत्र से सेवानिवृत्त हुए नौ सीसीएलकर्मियों को सम्मानित कर भावभीनी विदाई दी गई. मौके पर सभी सेवानिवृत्तकर्मियों को मुख्य अतिथि द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें भावपूर्ण विदाई दी. मौके पर उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति जीवन का हिस्सा है, जो सभी लोगों के जीवन मे एक बार आता है. इस दौरान उन्होंने सभी सेवानिवृत्त कर्मियों को उनके बेहतर स्वास्थ्य की भी कामना किये. कार्यक्रम का संचालन एसओपी मनोज कुमार व धन्यवाद ज्ञापन पर्सनल मैनेजर सिद्धार्थ झा ने किया. मौके पर पर्सनल मैनेजर उदय शेखर, सहायक प्रबंधक (पर्सनल) सिम्मी सुप्रिया टोप्पो, विकाश कुमार, विकाश कच्छप, यूनियन प्रतिनिधि रविंद्र वर्मा, अनिल प्रसाद, धनेश्वर राम, झलकु महतो, अरुण चौधरी, चंदेश्वर सिंह, महेंद्र मिस्त्री, जगन रविदास सहित कई मौजूद थे.
इन नौ सीसीएलकर्मी लोगों को दी गई विदाई
रजरप्पा स्थित ऑफिसर्स क्लब में आयोजित सम्मान सह विदाई समारोह में क्लर्क निशा शर्मा, ड्राइवर कम मैकेनिक अवतार सिंह, बालेश्वर साव, डंफर ऑपरेटर महेंद्र महतो, रकीब अंसारी, ग्रेड वन ऑपरेटर जादू चरण महतो, राजेंद्र लकड़ा, फोरमैन मेकेनिकल अर्जुन राम व मेकेनिकल फिटर खेलाराम महतो को भावभीनी विदाई दी गई.
इसे भी पढ़ें – ट्रंप-जेलेंस्की">https://lagatar.in/heated-debate-between-trump-and-zelensky-russia-expressed-happiness-said-zelensky-got-a-strong-slap/">ट्रंप-जेलेंस्की
के बीच तीखी बहस, रूस ने खुशी जताई, कहा, जेलेंस्की को जोरदार तमाचा मिला… हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q Twitter (X): https://x.com/lagatarIN Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
Leave a Comment