Ramgarh: रजरप्पा कोयलांचल स्थित सरस्वती विद्या मंदिर (SVM) में मंगलवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में विद्यालय के दो वरिष्ठ आचार्य अक्षय कुमार सिंह और शंभू शरण मिश्रा को सेवानिवृत्त होने के उपलक्ष्य में विद्यालय परिवार द्वारा भावभीनी विदाई दी गई. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के उपाध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी, प्राचार्य उमेश प्रसाद, अक्षय कुमार सिंह एवं शंभू शरण मिश्रा के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन के साथ किया गया. अतिथि परिचय प्राचार्य उमेश प्रसाद ने किया. कार्यक्रम में विद्यालय के बहनों के द्वारा विदाई गीत गयी गई. इसके पश्चात विद्यालय आचार्य बच्चूलाल तिवारी के द्वारा इस समारोह की भूमिका पर प्रकाश डाला तथा कहा हमारे शारीरिक आचार्य अक्षय सिंह ने छात्रों को खेलों के प्रति प्रेरित किया और स्वस्थ जीवनशैली का महत्व सिखाया. साथ ही इनके मेहनत से विद्यालय अखिल भारतीय स्तर तक विजय रही. वहीं अंग्रेजी आचार्य शंभू शरण मिश्रा ने भाषा के प्रति छात्रों में रुचि विकसित की और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाया. इन दोनों आचार्यों की कमी हमें सदैव महसूस होगी. विदाई समारोह में दोनों आचार्यों ने विद्यालय के दिनों को याद करते हुए अपने अनुभव सभी के साझा किए. अपने संबोधन में चंद्रशेखर चौधरी ने कहा कि विदाई एक भावुक पल है, किंतु यह एक नियम है. आप दोनों का विद्यालय की स्थापना काल से ही महत्वपूर्ण भूमिका रहा है. प्राचार्य उमेश प्रसाद ने दोनों आचार्यों के वर्षों के समर्पण और सेवा के लिए आभार व्यक्त किया, उन्होंने कहा कि उनके प्रयासों ने स्कूल को एक बेहतर स्थान बनाने में मदद की है और उनकी कमी महसूस की जाएगी. दोनों आचार्यों को विद्यालय के द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन आचार्या गायत्री कुमारी व धन्यवाद ज्ञापन आचार्य अमरदीप ने किया. मौके पर प्रभारी मिथिलेश कुमार खन्ना, शम्मी राज, शशि कान्त, इंद्रजीत सिंह, देव कुमार, अमित झा, दिलीप सिंह, अनूप झा, पूनम सिंह, रानी कुमारी, आरती झा, ममता कुमारी, ललिता गिरि सहित कई मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – वक्फ">https://lagatar.in/waqf-amendment-bill-will-be-presented-in-lok-sabha-on-april-2-approved-in-meeting-of-business-advisory-committee/">वक्फ
संशोधन बिल दो अप्रैल को लोकसभा में होगा पेश,बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में लगी मुहर
रामगढ़: SVM में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन

Leave a Comment