Search

रामगढ़ : ट्रेलर में लगी आग, मजदूरों में अफरा-तफरी

Ramgarh :  पतरातू में खैरा मांझी द्वार के पीछे चल रहे पीवीयूएनल के कार्य में लगी एक ट्रेलर में अचानक आग लग गयी. ट्रेलर में पाइप लोड था.  चालक और उप चालक आग को लेकर कुछ समझ पाते तब तक आग की लपटें ट्रेलर के अगले हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे वहां कार्य कर रहे मजदूरों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. हालांकि  अभी तक आग लगने के कारणो का पता नहीं चल पाया है. घटना की सूचना पाकर मौके पर अग्निशमन दल पहुंच कर आग पर काबू पाया. आग लगने से ट्रेलर के आगे का हिस्सा जल कर छतिग्रस्त हो गया. इसे भी पढ़ें-निरसा">https://lagatar.in/nirsa-kulti-traffic-police-recovered-rs-23-lakh-from-bolero/">निरसा

: कुल्टी ट्राफिक पुलिस ने बोलेरो से किये 23 लाख रुपये बरामद आग कैसे लगी इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. मालूम हो कि पीवीयूएनएल भेल का लगभग 42 एकड़ में यहां कार्य चल रहा है. जिसमें बिहार , ओडिशा , हरियाणा , तमिलनाडु सहित कई राज्यों के ट्रेलर लोहे के पाइप सहित मोटे-मोटे भारी-भरकम लोहे के टावर निर्माण के लिए खैरा मांझी द्वार के साइडिंग में आवागमन करते रहते हैं. आग ट्रेलर में कैसी लगी इसकी छानबीन चल रही है.   [wpse_comments_template

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp