Search

रामगढ़ : SDPO ने क्राइम को लेकर की बैठक समेत जिले की पांच अहम खबरें

पहली खबर Ramgarh :  एसडीपीओ ने सभी थानों का मासिक क्राइम को लेकर बैठक की. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में रामगढ़ एसडीपीओ किशोर कुमार रजक ने सभी थाना प्रभारियों एवं ओपी प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. बैठक में सभी थाना व ओपी प्रभारी मौजूद थे. एसडीपीओ ने सभी थाना और ओपी प्रभारियों से सुरक्षा व्यवस्था, खनिजों के अवैध उत्खनन/ परिवहन पर सख्त कार्रवाई करने को कहा. साथ ही लंबित वारंट/कुर्की का निष्पादन, सघन गश्ती करने का दिशा निर्देश दिया. बैठक में रामगढ़ थाना प्रभारी विद्याशंकर, यातायात प्रभारी हरिनंदन सिंह, वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी विनय कुमार, गोला थाना प्रभारी सिद्धांत सहित कई थाना और ओपी प्रभारी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें– रणजी">https://lagatar.in/ranji-trophy-jharkhand-clash-with-chhattisgarh-on-january-10-match-at-keenan-stadium/">रणजी

ट्रॉफी :10 जनवरी को छत्तीसगढ़ से झारखंड की टक्कर, कीनन स्टेडियम में मैच
दूसरी खबर

झारखंडी खतियानी भाषा संघर्ष समिति ने जयराम महतो का किया जोरदार स्वागत

झारखंडी खतियानी भाषा संघर्ष समिति जिला रामगढ़ की ओर से सुभाष चौक पर जयराम महतो का जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर जयराम महतो ने कहा कि झारखंड राज्य का निर्माण जिस वजह से किया गया, आज तक वह पूरा नहीं हो पाया है. झारखंड राज्य का निर्माण जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए हुआ था. इसके विकास के लिए किया गया है. अफसोस की बात यह है कि झारखंड राज्य का गठन हुए 20 साल से अधिक हो गये लेकिन लोगों को उनका अधिकार नहीं मिल पाया है. उन्होंने कहा कि रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में जनता तय करेगी कि उनका विधायक कौन होगा. इसमें हम लोगों का कोई हस्तक्षेप नहीं होगा. तीसरी खबर

एक महीना पहले महिलाओं से जो वादा किया था वो पूरा किया : बजरंग महतो

जिला के गोला प्रखंड के बाजारटांड कोइरी टोला में विधायक ममता देवी के आनुसंसित विधायक मद से पुलिया निर्माण का शिलान्यास जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष दिनेश मुंडा व बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष रामविनय महतो पंचायत समिति सदस्य रंजू देवी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बजरंग महतो के द्वारा शिलान्यास किया गया. इस मौके पर बजरंग महतो ने कहा कि इस क्षेत्र की महिलाएं पूर्व विधायक ममता देवी से एक महीना पहले मिल कर इस संबंध में बताया था. इसको देखते हुए पूर्व विधायक ने तुरंत अनुशंसा कर सर्वप्रथम कार्य कराने की बात कही थी. इसका विधिवत शिलान्यास किया गया. इसे भी पढ़ें– रामगढ़">https://lagatar.in/ramgarh-meeting-on-prime-ministers-plan-line-of-development-will-be-drawn-four-news-including-fourth-day-of-table-tennis-tournament/">रामगढ़

: प्रधानमंत्री योजना पर बैठक, विकास की लकीर खींची जाएगी, टेबल टेनिस टूर्नामेंट का चौथा दिन समेत चार खबरें
चौथी खबर

गोला प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों का सिमरन राजीव जायसवाल ने किया भ्रमण

सिमरन राजीव जायसवाल ने गोला प्रखंड के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर लोगों से संवाद की और उनके मूलभूत समस्याओं से अवगत हुईं. शुक्रवार को उन्होंने क्षेत्र के कई महिला समितियों की बहनों से भी मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना. सिमरन राजीव जायसवाल ने बताया कि रामगढ़ विधानसभा के सुदूरवर्ती गांव के लोग आज भी मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं. क्षेत्र की जो भी समस्याएं होंगी मैं अपने ओर से उन समस्याओं को हर संभव समाधान करने का प्रयास करूंगी. विदित हो कि रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी युवा नेता राजीव जायसवाल के जेल जाने के बाद अब उनकी जगह पर उनकी पत्नी सिमरन राजीव जयसवाल क्षेत्र में काफी सक्रिय दिख रही हैं. इसे भी पढ़ें– पाकुड़">https://lagatar.in/pakur-sp-played-mandar-police-captain-danced-with-police-personnel/">पाकुड़

: एसपी ने बजाया मांदर, पुलिस कर्मियों के साथ थिरके पुलिस कप्तान
पांचवीं खबर

आई.जे.मेहरा मेमोरियल ए डिवीजन क्रिकेट लीग 2022-23

रामगढ़ छावनी मैदान में रामगढ़ क्रिकेट एसोसीएशन के तत्वावधान में आई जे मेहरा मेमोरियल ए डिवीजन लीग क्रिकेट का मैच में ब्राइट क्रिकेट एकेडमी बनाम साइन क्रिकेट एकेडमी के बीच मुक़ाबला हुआ. साइन क्रिकेट एकेडमी टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया. ब्राइट क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 40-40 ओवर के मैच में 8 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाये. जवाब में साइन क्रिकेट एकेडमी के बल्लेबाज लक्ष्य को पीछा करते हुए 27.4 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 149 रन बना कर मैच जीत लिया. आशीष कुमार चौबे को ‘मैन ऑफ द मैच’ घोषित किया गया. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp