Search

रामगढ़ः जेआरडी टाटा पार्क में लगी पुष्प व सब्जी की प्रदर्शनी

Ramgarh : रामगढ़ स्थित टाटा स्टील के जेआरडी टाटा पार्क में 14वीं वार्षिक पुष्प व सब्जी प्रदर्शनी लगाई गई है. प्रदर्शनी को उद्घाटन शनिवार को टाटा स्टील रॉ मैटेरियल डिवीजन के वाइस प्रेसिडेंट संदीप कुमार ने किया. उन्होंने अपने संबोधन में आयोजन के महत्व पर प्रकाश डाला. आकर्षक प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि इतने बड़े आयोजन के लिए अपार समर्पण और मेहनत की आवश्यकता होती है.


19 जनवरी तक चलने वाली यह प्रदर्शनी प्रकृति की सुंदरता, स्थानीय कला व सामुदायिक भावना का मनमोहक संगम है. लोग 50 स्टॉलों पर आकर्षक फूलों की सजावट, कला व शिल्प की वस्तुएं, पारंपरिक हस्तशिल्प, खादी के परिधान, टेराकोटा के सुंदर उत्पाद व ताजा मौसमी सब्जियां और फल की प्रदर्शनी देख सकते हैं, जिन्हें विभिन्न स्कूलों, नर्सरियों, वेंडर पार्टनर और स्वयं सहायता समूहों ने लगाया है.


प्रदर्शनी का आकर्षण 10,000 से अधिक फूलों व पौधों से बनी भव्य पुष्प आकृतियां हैं, जिनमें टाटा स्टील का प्रतीक चिह्न, तितलियां, मोर, शांत जलप्रपात सहित अनेक रूप दर्शाए गए हैं. प्रदर्शनी सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक खुली रहेगी.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp