Ramgarh: बिजुलिया स्थित रामगढ़ चैंबर्स ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ के भवन में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण, रामगढ़ झारखंड के निर्देश पर सिविल सर्जन डॉक्टर महालक्ष्मी प्रसाद एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीप श्री तथा आए हुए सहयोगियों ने आमजन को सुरक्षित खाद्य पदार्थ के संदर्भ में जागरूक किया एवं लाइसेंस एवं पंजीयन कराने का अपील किया. साथ ही साथ शिविर में आए हुए व्यापारियों को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम नियम एवं विनियम 2011 में निहित प्रावधानों की जानकारी दी गयी.
वहीं रामगढ़ चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ के निवर्तमान अध्यक्ष विनय कुमार अग्रवाल एवं अध्यक्ष मंजीत सहानी ने आए हुए अधिकारियों को पुष्पगुच्छा देकर अभिनंदन किया एवं व्यापारियों को फूड लाइसेंस एवं पंजीयन के लिए जागरूक करने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि आज के बाद इस तरह का कार्यक्रम एक बार और करनी चाहिए जिससे व्यापारियों के बीच आज का कार्यक्रम की जानकारी मिल सके और वो अगली बार अपना लाइसेंस एवं पंजीयन करा सके. उन्होंने सभी खाने पीने की सामग्री बेचने वाले सभी होटल/रेस्टोरेंट/ढ़ाबा,डिस्ट्रीब्यूटर, हॉल सेलर, रिटेलर, आरओ वॉटर प्लांट, बेकरी दुकान, किराना दुकान, फ़ूड सप्लीमेंट बेचने वाले, दवा दुकान, फल सब्ज़ी विक्रेता एवं गन्ना जूस, फल जूस विक्रेता, अंडा/चिकन/मिट/मछली बिक्रेता एवं सभी फ़ास्ट फ़ूड,ठेला खोमचा को लाइसेंस/पंजीयन प्राप्त करना अनिवार्य है.
शिविर के दौरान कल 81 आवेदन प्राप्त हुए. जिनमें 33 लाइसेंस के एवं 48 पंजीयन के आवेदन थे. आज के इस शिविर में मुख्य रूप से रामगढ़ चैम्बर्स ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह सत्र 2025-27 के उपाध्यक्ष अमरेश गणक, मानद सचिव मनोज चतुर्वेदी, सह सचिव इंदर पाल सिंह, फ़ूड सेफ़्टी सब कमेटी के अध्यक्ष संजीव चड्ढा, कमल शर्मा सहित कई व्यापारी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में क्लीन चिट के बाद मंदिर पहुंचीं रिया चक्रवर्ती,हाथ जोड़कर अदा किया शुक्रिया