Search

रामगढ़ : वन विभाग के कमरे से वनरक्षी का शव बरामद, पुलिस मामले की जांच में जुटी

Ramgarh :  शनिवार को भुरकुंडा में वन क्षेत्र पदाधिकारी कार्यालय हुड़ूमगढ़ा में कार्यरत वनरक्षी का शव कार्यालय के एक कमरे से बरामद हुआ है. वनरक्षी की पहचान संतोष कुमार 32 वर्ष,पिता अमन लाल साहू निवासी सोनडीहा बड़गांव का रहने वाले के रूप में हुई है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है. इसे भी पढ़ें - जेआरडी">https://lagatar.in/union-tribal-minister-arjun-munda-inaugurates-national-archery-championship-at-jrd-sports-complex/">जेआरडी

स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में केंद्रीय जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने राष्ट्रीय तीरंदाजी चैम्पियनशिप का किया उद्घाटन

मौत के पुख्ता कारण का पता नहीं चल सका

जानकारी के अनुसार रोजाना की तरह संतोष कुमार शुक्रवार की रात अपने कमरे में सोने गया. शनिवार की सुबह उसके परिजन ने फोन लगाया तो कोई जवाब नहीं दिया. परिजनों ने संतोष के सहकर्मियों को बताया कि वह फोन नहीं उठा रहा है. सहकर्मी ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद पाया. काफी देर आवाज देने बाद भी संतोष ने दरवाजा नहीं खोला तो सहकर्मियों ने इसकी सूचना भुरकुंडा पुलिस को दी. पुलिस ने सहकर्मियों की उपस्थिति में दरवाजा तोड़ा. कमरे में संतोष बिस्तर पर पड़ा हुआ था और उसके शरीर में कोई हरकत नहीं हो रही थी. आनन-फानन में उसे डॉ. एचके सिंह के आवास ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत के पुख्ता कारण का पता नहीं चल सका है. इसे भी पढ़ें -पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-termed-the-protest-against-agricultural-laws-as-a-political-fraud-attacked-the-opposition-parties/">पीएम

मोदी ने कृषि कानूनों के विरोध को राजनीतिक धोखाधड़ी करार दिया, विपक्षी दलों पर हल्ला बोला  

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

इधर मामले की सूचना पर मृतक के भी परिजन भुरकुंडा पहुंचे. पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.बताया जा रहा है कि मृतक संतोष कुमार 2014 में वनरक्षी के पद पर नियुक्त हुआ था. दो माह पूर्व ही उसकी शादी हुई थी. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. इसे भी पढ़ें -अमेरिका">https://lagatar.in/seven-lakh-deaths-have-been-reported-from-corona-in-america-so-far-70-million-people-are-eligible-but-not-taking-vaccine/">अमेरिका

में कोरोना से अब तक सात लाख मौतों की खबर, सात करोड़ लोग योग्य हैं, मगर नहीं ले रहे वैक्सीन [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp