Search

रामगढ़ः ‘सक्षम’ की जिला इकाई का गठन, हेमंती देवी अध्यक्ष व सुनील कुमार सचिव बने

Ramgarh : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की अनुसांगिक इकाई ‘सक्षम’ की बैठक रामगढ़ के बंजारी नगर स्थित ब्लू प्लैनेट स्कूल में हुई. बैठक में राष्ट्रीय सह सचिव चन्द्र भूषण, झारखंड प्रदेश सचिव प्रमोद कुमार झा, प्रांत के वरीय पदाधिकारी डॉ दीपक प्रसाद, रामगढ़ जिला प्रभारी डॉ अनुराधा वत्स शरीक हुए. यह संस्था दिव्यांग जनों को सहायता प्रदान करती है.


राष्ट्रीय सह सचिव चन्द्र भूषण ने संस्था से संबंधित बातों को साझा किया. इसके बाद जिला संयोजक सुनील कुमार की अगुआई में रामगढ़ जिला कमेटी का गठन किया गया. हेमंती देवी को जिला अध्यक्ष, सुनील कुमार को सचिव तथा सतपाल वोहरा को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया. जिला उपाध्यक्ष मल्लिका देवी व सह सचिव सुमन कुमारी पाठक को बनाया गया है. इसके साथ ही विभिन्न प्रकोष्ठों व आयाम का भी गठन किया गया. दृष्टि प्रकोष्ठ की प्रभारी ममता देवी, धीमहि प्रकोष्ठ के लिए रमा देवी, प्रणव प्रकोष्ठ के लिए बिनोद जयसवाल, सरिता प्रकोष्ठ के लिए चंद्रशेखर, प्राणदा प्रकोष्ठ के लिए शिव कुमार महतो, चौरवती प्रकोष्ठ के लिए नीरज पाठक के नाम पर सहमति बनी.


इसी प्रकार युवा आयाम के लिए संतोष बेदिया, कला आयाम के लिए राज रामगढ़ी, क्रीड़ा आयाम के लिए बृजेश पाठक, रोजगार आयाम के लिए राजेश कुमार साह व अनुसंधान आयाम के लिए मुकुल कुमार भारद्वाज को जिम्मेदारी सौंपी गई है. 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp