Ramgarh : देश की महारत्ना कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लि. (सेल) का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. रामगढ़ स्थित सेल की रिफ्रैक्ट्री यूनिट ईफिको में समारोह का आयोजन हुआ. इस अवसर पर मैराथन दौड़ का भी आयोजन हुआ, जिसमें कंपनी के पदाधिकारियों व कर्मचारीयों ने हिस्सा लिया. मैराथन दौड़ की शुरुआत IFICO गेट से हुई और गेस्ट हाउस के पास समाप्त हुई. इस दौड़ में कर्मचारियों व अधिकारियों के साथ यूनियन प्रतिनिधियों ने भी बढ़-चढकर हिस्सा लिया.
इस मेगा इवेंट में महाप्रबंधक प्रभारी प्रवीण गुप्ता, जीएम आरके प्रधान, वरीय प्रबंधक (मानव संसाधन) यश श्रीवास्तव ने भी दौड़ लगाई. कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सुबह से ही प्रतिभागियों का आना शुरू हो गया था. देखते ही देखते पूरा रोड प्रतिभागियों से भर गया. सभी लोगों ने एक साथ मैराथन दौड़ लगाई.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment