
रामगढ़: गोलीबारी-आगजनी में शामिल राहुल दुबे गिरोह के 4 अपराधी गिरफ्तार

कोयला स्टॉक के पास गोलीबारी और हाइवा में आग लगाने में थे शामिल Ramgarh : रामगढ़ पुलिस ने राहुल दुबे गिरोह के चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. चारों अपराधी बीते 12 अप्रैल को सिरका कोल परियोजना के कोयला स्टॉक के पास गोलीबारी और हाइवा में आगजनी की घटना में शामिल थे. एसपी अजय कुमार के निर्देश पर गठित पुलिस की टीम ने सनी सिंह उर्फ सौरभ कुमार, अनुज कुमार, सनोज कुमार और मिशन कुमार उर्फ सुरज को गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों के पास से हथियार समेत अन्य सामान बरामद हुए हैं. एसपी अजय कुमार ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि अपराधियों ने लेवी वसूलने और दहशत फैलाने की नियत से हवाई फायरिंग की थी. इस संबंध में पतरातू थाना में मामला दर्ज किया गया था. एएसपी के नेतृत्व में गठित टीम ने की कार्रवाई : एसपी ने बताया कि पतरातू एएसपी गौरव गौस्वामी के नेतृत्व में दोनों कांड़ों का उद्भेदन करने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया. पुलिस को नौ मई को गुप्त सूचना मिली थी कि गिरोह का शूटर सनी सिंह नईसराय रोड के सीसीएल कांटा घर के पास साधु कुटिया जंगल में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा है. सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सनी सिंह को गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह राहुल दुबे गैंग के लिए काम करता है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने इस गिरोह के अन्य तीन अपराधी अनुज कुमार, सनोज कुमार और मिशन कुमार उर्फ सूरज को भी पकड़ लिया. गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल हथियार, बाइक और मोबाइल भी बरामद कि गया है.