Ramgrah : थाना चौक स्थित शिवम होटल सभागार में विद्यार्थियों के बेहतर कैरियर संभावनाओं को लेकर आगामी 6 अगस्त को कैरियर सेमिनार का आयोजन किया जाएगा. चाणक्य आइएएस एकेडमी के वाइस प्रेसिडेंट विनय मिश्रा ने गुरुवार को थाना चौक समीप रामगढ़ स्थित शिवम होटल में प्रेस वार्ता कर मीडियाकर्मियों को जानकारी दी . उन्होंने कहा कि जैक एवं सीबीएसई बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं का परिणाम घोषित किया जा चुका है. ऐसे में विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके माता-पिता भी अपने बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए सचेत रहते हैं. यही वजह है कि चाणक्य आइएएस एकेडमी समय- समय पर कैरियर सेमिनार के जरिए विद्यार्थियों को बेहतर मार्गदर्शन कर मंजिल तलाशने में सहयोग करता है. साथ ही उन्होंने बताया कि इस कैरियर सेमिनार के दौरान विद्यार्थियों को सिविल सेवा परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी. वही सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में रूचि रखने वाले विद्यार्थियों को किस आधार पर पढ़ाई करने की जरूरत है यह जानकारी सेमिनार में दी जाएगी. इसे भी पढ़ें-
जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-demand-to-take-decision-from-cm-regarding-honorarium-of-farmer-friends/">जमशेदपुर : कृषक मित्रों के मानदेय के मामले में सीएम से निर्णय लेने की मांग
12 वीं पास विद्यार्थियों के लिए खास- विनय मिश्रा
वहीं चाणक्य आइएएस एकेडमी की जेनरल मैनेजर रीमा मिश्रा ने कहा कि चाणक्य आइएएस एकेडमी के इस कैरियर सेमिनार में 12 वीं पास किए विद्यार्थियों के लिए काफी खास होने वाला है, क्योंकि 12 वीं के बाद कैरियर चुनाव अहम होता है. प्रेस वार्ता में चाणक्य आइएएस एकेडमी के वाइस प्रेसिडेंट विनय मिश्रा, जेनरल मैनेजर रीमा मिश्रा के अलावा संस्थान के अनुराग मिश्रा, हजारीबाग सेंटर हेड मोहन कुमार व स्मिता भारती, शुभम सौरभ मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-
कोडरमा,">https://lagatar.in/multi-village-water-supply-project-will-start-soon-in-koderma/">कोडरमा, जयनगर और डोमचांच में शीघ्र शुरू होगा मल्टी विलेज वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट, हर घर पहुंचेगा नल से जल [wpse_comments_template]
Leave a Comment