Ramgarh : डीएवी पब्लिक स्कूल, बरकाकाना के टीचर्स के लिए मंगलवार से फ्री फर्स्ट एड ट्रेनिंग प्रोग्राम की शुरुआत हुई. ये ट्रेनिंग रामगढ़ के खान सुरक्षा केंद्र में चल रही है, जिसका समापन 24 मई को होगा. खास बात ये कि इसकी कक्षाएं सुबह और दोपहर में चल रही हैं.
ट्रेनिंग का मकसद इमरजेंसी में जरूरतमंद को तुरंत चिकित्सकीय मदद पहुंचाना है. ओपनिंग सेशन में खान सुरक्षा केंद्र के अधिकारी ने टीचर्स को ट्रेनिंग की अहमियत समझाई और बच्चों को भी इसके लिए प्रेरित करने का संकल्प दिलाया. ट्रेनिंग में सीसीएल के अनुभवी डॉक्टर, नर्स और स्टाफ अलग-अलग इमरजेंसी सिचुएशन्स में कैसे फर्स्ट एड दी जाती है, ये सिखा रहे हैं. इस ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन सीसीएल के सीएसआर कार्यक्रम के तहत किया गया है.
यह भी पढ़ें : हजारीबाग: 32 लोगों को ईंट भट्ठा में बंधक बना कराया जा रहा काम, DGP से शिकायत