Ramgarh : रामगढ़ के डीडीसी रोबिन टोप्पो ने कृषि व अन्य संबद्ध विभागों के कार्यों को लेकर गुरुवार को समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक की. उन्होंने अधिक से अधिक किसानों को कृषि व पशुपालन की योजनाओं का लाभ देने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. वर्ष 2024- 2025 में जिले के अलग-अलग क्षेत्र में आत्मा द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी परियोजना निदेशक से ली. वहीं वर्ष 2025-26 में संचालित योजनाओं सहित अन्य फसलों के अच्छादन के तहत प्रखंडवार अब तक हुए कार्यों की समीक्षा की उन्होंने कृषि योजना के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में जिला सहकारिता पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को योजना पर विशेष ध्यान देते हुए अभियान मोड में योग्य लाभुकों को योजना से जोड़ने का निर्देश दिया. वहीं झारखंड कृषि ऋण माफी योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा के क्रम में लंबित ई केवाईसी का कार्य तत्काल पूर्ण करने का निर्देश दिया. साथ ही पीएम किसान योजना के तहत स्वयं से पंजीकरण करने वाले लाभुकों की जांच कर स्वीकृति देने तथा उनका ईकेवाईसी का कार्य पूर्ण करने को कहा. बैठक में कृषि व अन्य संबद्ध विभागों के जिला एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/oscc-meeting-held-at-jharkhand-police-headquarters-many-points-discussed/">झारखंड
पुलिस मुख्यालय में ओएससीसी की बैठक, कई बिंदुओं पर चर्चा

रामगढ़ः किसानों को कृषि व पशुपालन की योजनाओं का लाभ दें- डीडीसी
