Ramgarh : रामगढ़ डीसी चंदन कुमार ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में आपूर्ति विभाग की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की. जिला आपूर्ति पदाधिकारी रंजीता टोप्पो आपूर्ति टास्क फोर्स की पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों के आलोक में किए गए कार्यों की जानकारी दी. डीसी चंदन कुमार ने कहा कि कार्डधारियों को तय समय पर राशन मिले इसे हर हाल में सुनिश्चित करें. जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार लाभुकों को 3 महीने जून, जुलाई व अगस्त का राशन वितरण एक साथ किया जाना है. इसके तहत जून व जुलाई का राशन 31 मई तक व अगस्त का राशन 1 जून से 15 जून के भीतर कर दिया जाना है. इस पर डीसी ने सभी संबंधित अधिकारियों व कर्मियों के साथ समन्वय बनाकर समय पर राशन वितरण करने का निर्देश दिया. कार्डधारियों की आधार सीडिंग की समीक्षा करते हुए डीसी ने बचे हुए लाभुकों का आधार सीडिंग कार्य के लिए ग्राम सभा आयोजित करने सहित अन्य आवश्यक निर्देश दिए. इस मौके पर उन्होंने धान अधिप्राप्ति कार्य की भी समीक्षा की. यह भी पढ़ें : सहायक">https://lagatar.in/assistant-branch-officer-renu-pandey-suspended-departmental-action-will-be-taken/">सहायक
प्रशाखा पदाधिकारी रेणु पांडेय सस्पेंड, चलेगी विभागीय कार्यवाही

रामगढ़ः कार्डधारियों को तय समय पर राशन दें- डीसी
