Search

रामगढ़ः समय रहते सीपीआर देने से बच सकती है मरीज की जान

ग्रामीणों को दिया गया सीपीआर का प्रशिक्षण

Ramgarh : रामगढ़ जिले के चितरपुर दक्षिण व पश्चिम पंचायत सचिवालय में बुधवार को बीडीओ की मौजूदगी में प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें ग्रामीणों को विशेष रूप से कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) का प्रशिक्षण दिया गया. बीडीओ दीपक मिंज ने कहा कि प्रशिक्षण का उद्देश्य ग्रामीणों को आपातकालीन स्थिति में मरीज की हृदय गति रुकने या सांस बंद हो जाने जैसी परिस्थितियों में त्वरित व प्रभावी प्राथमिक उपचार देने की विधि सिखाना है.

एएनएम अमिता कुजूर, गंगोत्री होरो, सहिया साथी सुनीता पोद्दार सहित विशेषज्ञों ने सीपीआर की प्रक्रिया को व्यावहारिक तरीके से समझाया. छाती पर सही तरीके से दबाव डालने की तकनीक, कृत्रिम श्वसन (माउथ-टू-माउथ) की विधि और समय रहते प्राथमिक उपचार देने के बारे में विस्तार से जानकारी दी. ग्रामीणों को सिखाया गया कि अगर समय रहते सीपीआर दिया जाए, तो पीड़ित व्यक्ति की जान बचायी जा सकती है. कार्यक्रम में महिलाओं और युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. मौके पर मुखिया तरन्नुम परवीन, रेहाना खातून, पंचायत सचिव राजेंद्र बैठा, रवि कुमार के अलावा एएनएम, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp