Search

21वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर वुशू प्रतियोगिता में रामगढ़ को तीसरा स्थान

गोल्ड मेडल जीतने वाले तीन खिलाड़ी नेशनल प्रतियोगिता में लेंगे भाग Ramgarh : रांची के आरके आनंद ग्रीन बॉल्स स्टेडियम में 21वीं सब जूनियर वुशू प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में रामगढ़ जिले के तीसरा स्थान मिला. जिले के 16 खिलाड़ियों ने इसमें हिस्सा लिया, जिसमें 14 ने विभिन्न किलोग्राम भार में बेहतर प्रदर्शन कर मेडल जीता. श्रवण कुमार महतो, विपुल कुमार और लीलावती कुमारी को गोल्ड, जबकि जयदीप कुमार, सुदेश कुमार, आदित्य कुमार, मोनू कुमार, परी कुमारी और खुशी कुमारी ने सिल्वर मेडल मिला. वहीं विवेक कुमार, बादल कुमार, अशोक कुमार, स्वाति कुमारी और निधि कुमारी ने कांस्य पदक जीता. गोल्ड मेडल जीतने वाले तीनों खिलाड़ी 26 मई से तमिलनाडु में होने वाली 21वीं सब जूनियर नेशनल वुशू प्रतियोगिता में भाग लेंगे. रामगढ़ जिले के खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर क्षेत्र के लोगों में हर्ष है. बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, पूर्व विधायक सुनीता चौधरी, रजरप्पा महाप्रबंधक कल्याणजी प्रसाद, समाजसेवी पीयूष चौधरी, समाजसेवी साहिल अनवर, रामगढ़ जिला वुशू‌ एसोसिएशन के सचिव सह कोच गौरी शंकर महतो, चितरपुर कॉलेज की प्राचार्या डॉ संज्ञा, एपेक्स पब्लिक स्कूल के निदेशक भागीरथ महतो, उपेंद्र कुमार महतो, तपेश्वर महली, चंद्रशेखर राम करमाली, शैलेंद्र करमाली, आनंद तिग्गा प्रोफेसर सुरेंद्र कुमार, चंद्रदेव साव, विवेक कुमार वर्मा ने बधाई दी है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp