Ramgarh : आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को रामगढ़ प्रखंड के बारलोंग पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि रामगढ़ पार्षद धनेश्वर महतो, विशिष्ट अतिथि बीडीओ रीना कुजूर, सीओ रविरमेश रविदास, मुखिया रेखा देवी, किशुनराम मुंडा, पंसस निशा देवी ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया. पार्षद धनेश्वर महतो ने कहा की राज्य सरकार गरीबों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का कार्य कर रही है. अधिक से अधिक ग्रामीण जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेकर स्वावलंबी बनें.
इस दौरान कई लोगों की समस्याओं का ऑन द स्पॉट निबटारा भी किया गया. मौके पर पंचायत सेवक शताक्षी कुमारी, महेंद्र नायक, संतोष महतो, रोहित महतो, जहल्कू बेदिया, लखिन्द्र महतो, लीलू महतो, जगरनाथ बेदिया, कमलेश बेदिया, बासुदेव महतो, आशा देवी, फुलमनी देवी, रुक्मणि देवी सहित अन्य लोग मौजूद थे. इधर, चितरपुर प्रखंड के सेवई उत्तरी व दक्षिणी पंचायत में भी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुखिया कुलदीप सिंह व किरण कुमारी ने किया. लोगों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया. मौके पर अधिवक्ता राजेन्द्र कुमार, रोजगार सेवक कुमार विवेक, रूपेश कुमार, पंचायत सहायक जिलाध्यक्ष जगरनाथ बेदिया सहित कई मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment