Ramgarh : स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले सोमवार को भुरकुंडा में विभिन्न संगठनों और स्कूलों के संयुक्त तत्वावधान में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गयी. 500 मीटर लंबे राष्ट्रीय झंडे के साथ भव्य तिरंगा यात्रा निकली जिसे लोग देखते रह गये. तिरंगा यात्रा रामनवमी मैदान से निकलकर भुरकुंडा के बिरसा चौक, जनता टॉकीज, बाजार क्षेत्रों से होते हुए थाना मैदान पहुंची. इस दौरान लोगों ने भारत माता की जय, वंदे मातरम्, देश के वीर शहीद अमर रहें जैसे गगनभेदी नारे लगाये. तिरंगा यात्रा में एंग्लाइज स्कूल, महात्मा गांधी, लायंस क्लब ऑफ भुरकुंडा, भुरकुंडा बाजार व्यापारी समूह जी-16 सहित सैकड़ों देशभक्त शामिल रहे.
इसे भी पढ़ें :चाकुलिया : छात्राओं ने दीप प्रज्ज्वलित कर बनाया भारत का मानचित्र
तिरंगा को हाथों में थामे रहे लोग
तिरंगा यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में लोग 500 मीटर लंबे झंडे को हाथो में थामे हुए देशभक्ति का परिचय देते रहे. मौके पर विजयंत कुमार, योगेश दांगी, जगतार सिंह, जी-16 से अजय कुमार गुप्ता, अशोक सोनी, देवेंद्र प्रसाद मेहता, डीके शुक्ला, दिलीप अग्रवाल, संजय अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, जेपी सिंह, वीरेंद्र भदानी, नंदलाल, राजेश गुप्ता, जीवन कुमार गुप्ता, अशोक राम, अशोक कुमार, दिलीप सिंह, अशोक कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें :पीएम इंटरनेशनल स्कूल एंड कॉलेज ने स्टूडेंट्स ने निकाली तिरंगा यात्रा