Search

रामगढ़ : कावंड़ियों का जत्था बाबा नगरी के लिए रवाना, पीटीपीएस में मनाई गई राजीव गांधी की जयंती

Ramgarh :  पवित्र श्रावण मास के पावन अवसर पर रविवार को रिवर साइड नेहरू पार्क से कांवड़ियों का जत्था देवघर के लिए रवाना हुआ. इस दौरान क्षेत्रवासियों ने हर-हर महादेव सहित अन्य आराध्य देवी-देवताओं के जयकारों के साथ कांवड़ियों को रवाना किया. इससे पूर्व कांवड़ियों ने नेहरू पार्क दुर्गा मंडप में पूजा-अर्चना की. रवानगी से पूर्व बुध बाजार चीफ हाउस पंचायत के मुखिया विकास पांडेय ने बताया कि हमारे पूर्वजों ने 1963 से इस परंपरा को शुरू किया था, तब से इसे निभाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सुल्तानगंज से सोमवार को जल भर कर पैदल चलते हुए कांवड़िया दल गुरुवार को बाबा मंदिर में जलाभिषेक करेंगे. साथ ही बासुकीनाथ मंदिर में भी जलाभिषेक करेंगे. देवघर रवाना होने वालों में मुखिया विकास पांडेय, पंसस सुनील कुमार उर्फ पिंटू, चंदन तिवारी, जोगी बाबा, चिंटू साव, शिवपूजन चंद्रवंशी, गौतम पासवान, संजोग पासवान, जीतू कुमार, धीरन सिन्हा, धंजय सिंह, टिंकू व दिनेश महली आदि शामिल रहे. इसे भी पढ़ें :रांचीः">https://lagatar.in/ranchi-ear-surgery-of-9-patients-doctors-asked-questions-in-live-broadcast/">रांचीः

9 मरीजों के कान की सर्जरी, लाइव प्रसारण में चिकित्सकों ने पूछे सवाल
दूसरी खबर

पीटीपीएस में मनाई गई राजीव गांधी की जयंती

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/20rc_m_221_20082023_1-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> Patratu / Ramgarh :  पतरातू प्रखंड के पीटीपीएस स्थित कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सुजीत कुमार पटेल के आवासीय कार्यालय में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की 79वीं जयंती मनाई गई. कार्यक्रम की शुरूआत तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर की गई. सुजीत पटेल ने कहा कि स्व. राजीव गांधी ने प्रधानमंत्री रहते हुए भारत को संचार क्रांति, प्रौद्योगिकी क्रांति और कंप्यूटरीकरण जैसे उपलब्धियां दीं. उन्होंने अपने कार्यकाल में 18 वर्ष में मताधिकार, पंचायती राज व्यवस्था सहित श्रीलंका शांति समझौता, असम समझौता, पंजाब एवं मिजोरम समझौता जैसे साहसिक कार्य किए. उनके अधूरे सपनों को पूरा करना उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. मौके पर वरीय कांग्रेस नेता अंजन प्रसाद, उपेंद्र यादव, संजीव सिंह, अनिल कुमार, दिनेश कुमार दास, धीरज पटेल, अमित कुमार, ओंकार, शुभम, राज, दिव्य प्रकाश सहित अन्य कांग्रेसी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें :बिहार-झारखंड">https://lagatar.in/doctors-of-bihar-jharkhand-know-the-nuances-of-modern-techniques-of-surgery/">बिहार-झारखंड

के डॉक्टरों ने सर्जरी के आधुनिक तकनीक की बारीकियों को जाना
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp