Search

रामगढ़: उमराह के लिए जायरीनों का जत्था मक्का-मदीना के लिए रवाना

Ramgarh: उमराह के पाक सफर के लिए रामगढ़ जिला से जायरीनों का एक जत्था मंगलवार शाम मक्का-मदीना के लिए मुबारक सफर-ए-उमरा के लिए रवाना हुए. जन्नत हज-ए-उमराह के बैनर तले रवाना होनेवाले जायरीनों में जलील अंसारी, सज्जाद असारी, नशीम खान, निसार अंसारी, वली अख्तर, मो मिनहाज, कयुम अंसारी, एडवोकेट नौशाद आलम, नाजमा बेगम, कलीमुन निशा, कलीमुन निशा, अताउल्लाह, साजदा खातून, नाजमा खानुन, के अंसारी, माजाबुन निशा, मो मेराज अंसारी व महीबुन निशा शामिल हैं. इसके अलावा मुर्शीद रजा, कयुम अंसारी, आसीफ हुसैन, अफशाना परवीन, मो एजाज अंसारी, तनवीर आलम, जाकीर हुसैन, हनीफा खातून, असरुद्दीन अंसारी, मो महताब आलम, जिबरइल, सरफराज अहमद, मो अफजल हुसैन, दिलकश प्रवीन, साजरा खातून, मो खलील, खुशीद आलम, सकीला खातून, सरताज अहमद, बसारत अंसारी, शकील अंसारी, अब्बास अंसारी, कुलशुम निशा, अजहर अल्ताफ, साजदा खातून व अब्दुल सुल्तान, मो इजहार, मो हनीक अंसारी, गुलाम हुसैन, हनीफा खातून, महफुज आलम, एनायत अंसारी आदि शामिल हैं. मौके पर लोगों ने जायरीन को फूल माला पहनाकर और गले मिलकर रवाना किया. कारी मुस्ताक महशर ने जयरिनों का जोरदार इस्तक़बाल किया गया. लोगों ने जायरीन से उमराह के दौरान अपने हक में दुआ की गुजारिश की. साथ ही साथ देश और दुनिया में अमन चैन क़ायम, खुशहाली, तरक्की हो इसकी कामना की. जायरीन घर से निकलने के साथ ही पैदल ही मुहल्ले के लोगों के घर घर पहुंच कर मुलाकात की. इसे भी पढ़ें – JMM">https://lagatar.in/chargesheet-filed-against-jmms-rajya-sabha-mp-mahua-maji-code-of-conduct-case-prima-facie-true/">JMM

की राज्यसभा सांसद महुआ माजी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, आचार संहिता का केस प्रथम दृष्टया सही
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp