Search

रामगढ़ : स्ट्रॉबेरी खेती की ओर किसानों का बढ़ रहा रुझान, बन रहे हैं आत्म निर्भर

Ramgarh : रामगढ़ जिले के अलग-अलग प्रखंडों में स्ट्रॉबेरी की खेती की ओर युवाओं का आकर्षण बढ़ रहा है. HDFC बैंक के समग्र ग्राम परियोजना के तहत KGVK के माध्यम से दुलमी प्रखंड के 5 गांव, रामगढ़ प्रखंड के 5 और पतरातू प्रखंड के 4 गांव यानी कुल 14 गांवों में 41 किसानों के द्वारा लगभग 7 एकड़ भूमि में स्ट्रॉबेरी की खेती की जा रही है. इस फसल में फल लगना भी शुरू हो गया है. जिसे देख युवा किसान काफी उत्साहित हो रहे हैं. स्ट्रॉबेरी की खेती से किसानों को  अच्छी आय प्राप्त होने की उम्मीद है. आपको बताते चलें कि KGVK पिछले तीन सालों से किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए उनके बीच उच्च आमदनी वाले फसलों की जानकारी साझा करती आ रही है. इसी कड़ी में किसानों को रामगढ़ के अलग अलग प्रखंडों में स्ट्रॉबेरी की खेती करायी जा रही है. दुलमी प्रखण्ड के लोलो के किसान प्रदीप महतो ने खेत में स्ट्राबेरी की तुड़ाई भी शुरू कर दी है और उनकी फसल 400 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रही है. किसान प्रदीप महतो के अनुसार शुरु में अभी प्रतिदिन 4 से 5 kg फसल निकल रही है, जो धीरे धीरे बढ़ रही है. वे स्ट्राबेरी की खेती से काफी खुश हैं. इसे भी पढ़ें-पलामू">https://lagatar.in/palamu-students-were-happy-to-see-spicy-and-rare-species-of-plants-got-information/">पलामू

: मसालेदार एवं दुर्लभ प्रजाति के पौधों को देख खुश हुए विद्यार्थी, जानकारी हासिल की

किसानों के प्रेरणा स्रोत बन गये हैं अजय महतो

वही पतरातू प्रखंड के आदिवासी बहुल सुदूरवर्ती गांव सिद्धवार के 28 वर्षीय किसान अजय महतो बताते हैं कि उनकी उन्नति की गाथा गांव के अन्य किसानों तक फैल चुकी है. अजय ने बताया कि पहले परिवार पालना मुश्किल हो रहा था. आर्थिक तंगी की चिंता रहती थी कि जमीन में वर्ष में एक बार धान उत्पादन से क्या होगा. परिवार की जिम्मेदारी कैसे पूरा होग. इन्हीं चिंताओं के बीच अजय महतो ने स्ट्रॉबेरी की खेती शुरू की और उनके खेतों में फसल लहलहा रही है. अजय महतो की वार्षिक आय भी बढ़ चुकी है, जिसको लेकर अन्य गांव के किसान तकनीकी मदद के लिए अजय महतो से मिलते हैं. आज अजय महतो अपने हिम्मत और जज्बे से दूसरों के लिए प्रेरणा के स्रोत बन गये हैं. उनकी उन्नति की गाथा अन्य किसानों तक फैल चुकी है. इतना ही नहीं जिले में स्टॉबेरी की खेती से दर्जनों किसानों की किस्मत बदल रही हैं. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp