Search

रामगढ़ः सर्वोच्च बलिदान के प्रतीक हैं गुरु अर्जुन देव- मनीष जायसवाल

गुरुद्वारा में मना सिखों के पांचवें गुरु का शहीदी दिवस

Ramgarh : रामगढ़ गुरुद्वारा में शुक्रवार को सिखों के पांचवें गुरु अर्जुन देव जी का शहीदी दिवस मनाया गया. शहीदी दिवस कार्यक्रम में हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल भी पहुंचे. उन्होंने गुरुद्वारा में माथा टेका गुरु को नमन किया. कीर्तन में भाग लिया और लंगर में बैठकर प्रसाद ग्रहण किया. सांसद ने कहा कि गुरु अर्जुन देव सर्वोच्च बलिदान के प्रतीक हैं. उन्होंने अत्याचार के विरुद्ध सत्य, धर्म और मानवता के मार्ग पर अडिग रहते हुए अपना बलिदान दिया. उनका जीवन त्याग, सेवा और सहनशीलता की मिसाल है.

मौके पर रामगढ़ सिख समाज के पदाधिकारियों ने सांसद व अन्य भाजपा नेताओं का अंग-वस्त्र भेंट कर सम्मान किया. इस दौरान इस गुरुद्वारा समिति द्वारा मुफ्त दंत चिकित्सा शिविर, बुजुर्गों के लिए आयुष्मान कार्ड निर्माण व प्याऊ की व्यवस्था की गई थी. मौके पर रामगढ़ गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के प्रधान प्रमदीप सिंह कालरा, रामगढ़ भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता, राजीव जायसवाल, रंजन चौधरी, धनंजय कुमार पुटूस, मीत प्रधान, अमरजीत सिंह, हरपाल सिंह होरा, मनमोहन सिंह लाम्बा, जगजीत सिंह सोनी, हैप्पी छाबड़ा आदि उपस्थित थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp