Ramgarh : रामगढ़ डीसी फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय में डीएमएफटी न्यास परिषद की बैठक हुई. बैठक में रामगढ़ विधायक ममता देवी, बड़कागांव विधायक रोशनलाल चौधरी, मांडू विधायक निर्मल महतो, सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, सहित अन्य अधिकारी शरीक हुए. विभिन्न पंचायतों के मुखिया व अन्य जनप्रतिनिधि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे.
बैठक में स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, जलापूर्ति, स्किल डेवलपमेंट एंड लाइवलीहुड जेनरेशन, फिजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर सहित अन्य विकास योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई. साथ ही संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये गये. जनप्रतिनिधियों व विभागों से प्राप्त प्रस्तावों पर भी चर्चा हुई. विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्र में सड़क व जलापूर्ति योजनाएं सहित अन्य मूलभूत समस्यायों को उठाया.
डीसी ने जिले की सभी पंचायतों में विद्यार्थियों के लिए लाइब्रेरी खोलने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. साथ ही डीएमएफटी की प्रबंधकीय समिति से अनुमोदित योजनाओं को न्यास परिषद से अनुमोदित कराने के लिए रखा गया. बैठक में डीडीसी, वन प्रमंडल पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व अन्य उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment