Search

रामगढ़ : भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त, 7 अभियुक्त गिरफ्तार

772 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब, 217 लीटर अवैध देसी महुआ शराब बरामद Ramgarh : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नशीले पदार्थ और अवैध शराब के खिलाफ रामगढ़ पुलिस अभियान चला रही है. पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार के निर्देश पर जिले में अवैध शराब को लेकर शिकंजा कसा जा रहा है. पुलिस ने ताजा अभियान में 772 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब और 217 लीटर अवैध देसी महुआ शराब बरामद किया है. 280 किलो जावा महुआ को विनष्ट किया गया. वही सात अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इसे भी पढ़ें-BREAKING:">https://lagatar.in/breaking-eds-additional-joint-director-kapil-raj-reached-the-residence-of-alamgirs-pa-assistant-jahangir/">BREAKING:

ED के एडिशनल जॉइन्ट डायरेक्टर कपिल राज पहुंचे आलमगीर के PA के सहायक जहांगीर के आवास पर

यहां से मिली अवैध शराब

-पतरातू थाना क्षेत्र के कोतो गांव निवासी विक्रांत कुमार के घर से बिक्री के लिए रखे गए 228 बोतल अवैध विदेशी शराब जब्त -बासल थाना निवासी रमेश साहू के दुकान से अवैध अंग्रेजी शराब की 47 बोतल जब्त -भदानी नगर ओपी क्षेत्र के चिकोर निवासी जितेंद्र प्रसाद कुशवाहा के घर से 20 लीटर अवैध महुआ शराब और एक क्विंटल जावा महुआ बरामद. -भुरकुंडा के नकुल के घर से 106 लीटर देसी महुआ शराब और 180 किलो जावा महुआ बरामद -बरकाकाना में देवानंद बेदिया के दुकान और मकान से बिक्री के लिए रखे 143 बोतल अवैध विदेशी शराब जब्त -रामगढ़ थाना क्षेत्र के अरगड्डा के राजेश सागर के घर से 10 बोतल अंग्रेजी शराब व 50 लीटर महुआ शराब जब्त -आर्यन लाइन होटल से 41 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त -रजरप्पा थाना क्षेत्र के राजू महतो के घर से 37 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त -कुजू ओपी क्षेत्र के वीरेंद्र महतो के पान दुकान व उनके आवास से भारी मात्रा में 141 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद -बेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के केदला से 68 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त इस प्रकार जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में सघन छापेमारी अभियान चलाकर भारी मात्रा में शराब जब्त किया गया. वहीं मामले में लिप्त 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इसे भी पढ़ें-रामटहल">https://lagatar.in/ramtahal-choudhary-returns-home-national-general-secretary-of-bjp-joins-the-party/">रामटहल

चौधरी की हुई घर वापसी, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री ने पार्टी में कराया शामिल
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp