Search

रामगढ़: रजरप्पा मंदिर में सैकड़ों बच्चों का हुआ चूल मुंडन

Ramgarh: रजरप्पा स्थित छिन्नमस्तिका मंदिर में बुधवार को मुंडन मुहूर्त को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. मुंडन का विशेष मुर्हूत होने के कारण श्रद्धालु अहले सुबह से ही मां भगवती के दरबार में पहुंचने लगे थे. मुंडन को लेकर राज्य के कई जगहों से पहुंचे लोगों ने मुंडनशाला में अपने छोटे-छोटे बच्चों का मुंडन करवाया. विभिन्न प्रातों से मां भगवती दरबार में चूल-मुंडन कराने आए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही. रजरप्पा मंदिर में श्रद्धालुओं की अप्रत्याशित भीड़ थी. भीड़ मुख्य मंदिर होते हुए स्टैंड  तक जा पहुंची थी. वैसे तो मां छिन्नमस्तिका मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ सालों भर रहती है, लेकिन विशेष मौकों पर भीड़ ज्यादा उमड़ती है. बुधवार को अहले सुबह से ही लोगों का रजरप्पा मंदिर पहुंचने का दौर शुरू हो गया, जो संध्या तक जारी रही. चूल-मुंडन समारोह में शामिल होने आए श्रद्धालु दामोदर व भैरवी नदी के संगम स्थल में स्नान कर मां भगवती की पूजा-अर्चना के लिए हाथ में प्रसाद की थाली लेकर घंटों लंबी कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए. मुंडन मुहूर्त में रजरप्पा के मां छिन्नमस्तिका मंदिर में उमड़ी अत्यधिक भीड़ को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रजरप्पा थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय द्वारा विशेष व्यवस्था की गई थी, ताकि किसी श्रद्धालु को कोई परेशानी न हो. इसे भी पढ़ें- IMF">https://lagatar.in/imf-lowers-indias-gdp-growth-rate-forecast-expected-to-be-6-2-in-fy26/">IMF

ने घटाया भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान, FY26 में 6.2% रहने की उम्मीद
Follow us on WhatsApp