Search

रामगढ़ : बीटीटी की शिकायत को लेकर सैकड़ों सहिया पहुंची समाहरणालय, उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

Ramgarh : जिले के सैकड़ों सहिया दीदी बीएमएस के जिला संगठन मंत्री कुश श्रीवास्तव, आजसू पतरातू प्रखंड सचिव विश्व रंजन सिन्हा एवं समाजसेवी अनामिका श्रीवास्तव के नेतृत्व में बीटीटी के शिकायत को लेकर शुक्रवार को जिला समाहरणालय पहुंचे. सभी ने बीटीटी कि शिकायत से संबंधित ज्ञापन जिले के उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक और सिविल सर्जन रामगढ़ को सौंपा. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-truck-loaded-with-illegal-coal-stuck-in-mud-villagers-handed-over-to-police/">धनबाद

: अवैध कोयले लदा ट्रक कीचड़ में फंसा, ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले

सहियाओं ने लगाई सुरक्षा की भी गुहार

सहिया दीदियों का आरोप है कि देवरिया पंचायत भवन में प्रशिक्षण के दौरान गोपी सिन्हा नामक व्यक्ति पहुंचकर सहिया महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार, गाली गलौज, प्रशिक्षण ले रहे एसटीटी रघु प्रसाद साहू के साथ गाली गलौज व धक्का मुक्की करने लगे, जिसको लेकर दर्जनों सहिया शुक्रवार को जिला समाहरणालय पहुंच कर गोपी सिन्हा पर कार्रवाई करने की मांग की है. सहियाओं ने सुरक्षा की भी गुहार लगाई है. सहिया दीदियों ने उपायुक्त को दिये ज्ञापन में लिखा है कि गोपी सिन्हा हमेशा डीजीपी झारखंड का हवाला देते हुए हम लोगों को डराते रहते हैं. वह कहते हैं कि डीजीपी हमारे जात का है इसलिए मेरा कोई कुछ भी बिगाड़ नही सकता. इसे भी पढ़ें-चांडिल">https://lagatar.in/chandil-vice-president-of-zip-took-stock-of-the-villages-of-the-submerged-area-distributed-food-items/">चांडिल

: जिप उपाध्यक्ष ने डूब क्षेत्र के गांवों का लिया जायजा, बांटी खाद्य सामग्री [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp