Search

रामगढ़ः प्रभातफेरी व चित्रकला के माध्यम से बताया सड़क सुरक्षा का महत्व

Ramgarh : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत बुधवार को रामगढ़ जिले के लोगों सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से प्रभातफेरी निकाली गई. साथ ही चित्रकला व पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम के माध्यम से सुरक्षित यातायात नियमों के पालन, हेलमेट व सीट बेल्ट के उपयोग, वाहन की गति सीमा का पालन व नशे में वाहन नहीं चलाने के संदेश को प्रभावी ढंग से जन-जन तक पहुंचाया गया.

 

रामगढ़ के सिदो कान्हू मैदान से चट्टी बाजार तक निकली प्रभातफेरी में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. बच्चों ने सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा,  हेलमेट पहनें, सुरक्षित रहें, ट्रैफिक नियमों का पालन करें जैसे नारे लगाकर शहर के प्रमुख मार्गों पर जागरूकता का संदेश फैलाया. लोगों को सुरक्षित यातायात के प्रति सजग रहने का आह्वान किया गया.

 

चित्रकला प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता के माध्यम से सड़क सुरक्षा के विभिन्न विषयों को कागज पर उकेरा. प्रतियोगिता में बच्चों ने ट्रैफिक सिग्नल का महत्व, पैदल यात्रियों की सुरक्षा, स्कूल जोन में सावधानी,  दोपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट व चारपहिया वाहन चालकों के लिए सीट बेल्ट के उपयोग जैसे संदेशों को आकर्षक चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया.

 

कार्यक्रम में मौजूद मोटर वाहन निरीक्षक मोनू मृणाल व विपुल उरांव सहित अन्य पदाधिकारियों व शिक्षकों ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की. कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर बच्चों की जागरूकता ही भविष्य में सुरक्षित समाज के निर्माण की नींव है. उन्होंने सभी से यातायात नियमों का पालन करने व दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की अपील की. प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को शिल्ड व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. 

https://lagatar.in/hc-26-pil


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp