Ramgarh : गुरुवार को डीसी चंदन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जिला कारा समिति की बैठक की गई. जिला कारा समिति की बैठक के दौरान डीसी ने पुलिस कप्तान पीयूष पांडे के साथ उपकारा रामगढ़ में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली. इस दौरान डीसी ने उप कारा रामगढ़ में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों सहित अन्य सुरक्षा उपकरणों, स्वास्थ्य उपकरणों, लाइटिंग आदि को दुरुस्त करने के निर्देश दिए. बैठक के दौरान डीसी ने सभी संबंधित अधिकारियों को कारा का संचालन नियामानुसार सुनिश्चित करने एवं इससे संबंधित प्रतिवेदन ससमय उपलब्ध कराने को कहा. डीसी ने कहा कि व्यवस्था ऐसी बनाएं कि शिकायत का मौका न मिले. इसे भी पढ़ें : ‘प्रिंसिपल">https://lagatar.in/principal-says-dirty-talk-take-action/">‘प्रिंसिपल
साहब करते हैं गंदी-गंदी बात, करें कार्रवाई’ [wpse_comments_template]
रामगढ: जिला कारा समिति की बैठक में डीसी बोले- सुरक्षा उपकरणों को करें दुरुस्त

Leave a Comment