Search

रामगढ़ : पीवीयूएनएल के 15 दिन के समर कैंप का हुआ उद्घाटन

Ramgarh : पीवीयूएनएल पतरातू ने हर साल की तरह इस साल भी 15 दिन के समर कैंप का आयोजन किया है. समर कैंप में 70 बच्चों ने दाखिला लिया है, जिनकी उम्र 6 से 12 साल है. कैंप का उद्घाटन बुधवार को आरके सिंह ने केक काट कर किया. इसमें बच्चों को डांस, योग, साइंस, थिएटर और अन्य स्किल्स पर क्लासेज दी जाएगी. बताया कि समर कैंप बच्चों के एक साथ आने और मौज मस्ती करने का एक विशेष शिविर है. वे घर से दूर सुरक्षित वातावरण में नए साहसिक प्रयास करते हैं और नई चीज सीखते हैं. इस प्रकार उनमें स्वतंत्रता की भावना विकसित होती है. वे नए दोस्त भी बनाते हैं और मेल जोल बढ़ाते हैं, जिससे उनके सामाजिक कौशल और आत्मविश्वास का विकास होता है. इसे भी पढ़ें -दिल्ली">https://lagatar.in/it-is-certain-that-india-alliance-government-will-be-formed-in-delhi-work-will-be-done-to-hammer-the-last-nail-in-santhal-kalpana-soren/">दिल्ली

में इंडिया अलायंस की सरकार बनना तय, संथाल में होगा आखिरी कील ठोकने का काम : कल्पना सोरेन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp