Search

रामगढ़ः टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन में आधुनिक खेल परिसर का उद्घाटन

Ramgarh : रामगढ़ जिला स्थित टाटा स्टील के वेस्ट बोकारो डिवीजन में नवनिर्मित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन सोमवार को हुआ. उद्घाटन टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट (रॉ मैटेरियल्स) संदीप कुमार ने किया. लगभग 4,200 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला यह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स आधुनिक सुविधाओं से लैस है. इसमें वॉकिंग ट्रैक, इनडोर बैडमिंटन कोर्ट, सॉफ्ट और हार्डबॉल क्रिकेट पिच, फेंसिंग कोर्ट, वॉलीबॉल व बास्केटबॉल कोर्ट शामिल हैं. परिसर में एक स्पोर्ट्स ऑफिस भी है. साथ ही स्वच्छ पेयजल, शौचालय व अन्य जरूरी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं.

 

टाटा स्टील ने यह पहल अपने कर्मचारियों व आसपास के लोगों की सुविधा, सक्रिय जीवनशैली व मनोरंजन के लिए की है. उद्घाटन समारोह में कंपनी के जीएम, कोल संजय राजोरिया, सीएचआरओ राजेश चिंतक कैपेसिटी एनहांसमेंट प्रोजेक्ट के चीफ राजेश कुमार, इंजीनियरिंग एंड सर्विसेज के चीफ मजहर अली, क्वारी एबी के चीफ राज अंकुर, प्रोजेक्ट्स और कंस्ट्रक्शन आरएमपी के चीफ मोहम्मद परवेज अख्तर, राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के प्रेसिडेंट मोहन महतो, सचिव डॉ. योगेंद्र सिंह सहित टाटा स्टील के अन्य अधिकारी व यूनियन प्रतिनिधि मौजूद थे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp