Ramgarh: टाटा स्टील के वेस्ट बोकारो डिवीजन ने मंगलवार को टाटा सेंट्रल अस्पताल में फाकोइमल्सीफिकेशन मशीन का उद्घाटन किया. कंपनी ने अपने परिचालन क्षेत्र में स्वास्थ्य देखभाल बुनियादी ढांचे के उन्नयन कार्यक्रम के तहत किया. उद्घाटन कार्यक्रम में अनुराग दीक्षित मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे. साथ ही राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के अध्यक्ष महेश प्रसाद, राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के सचिव पीके सिंह और टाटा सेंट्रल हॉस्पिटल सीएमओ डॉ आशीष राय मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- NDA">https://lagatar.in/ndas-vice-presidential-candidate-jagdeep-dhankhar-files-nomination-pm-modi-was-also-present/">NDA
के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने किया नामांकन, PM मोदी भी रहे मौजूद मुख्य अतिथि ने कहा कि टाटा सेंट्रल हॉस्पिटल वेस्ट बोकारो डिवीजन में अत्याधुनिक फाकोइमल्सीफिकेशन मशीन लगाया गया है. कहा कि इस मशीन से नेत्र रोगियों को काफी फायदा होगा. उनका इलाज आधुनिक तरीके से इस मशीन से होगा. इस अवसर पर मेजर डॉ इमरान मेहंदी, टाटा स्टील के अधिकारी, यूनियन पदाधिकारी और हॉस्पिटल के डॉक्टर और स्टाफ मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- क्रिकेट:">https://lagatar.in/cricket-rishabh-pant-made-a-special-record-dravid-joined-kl-rahuls-club/">क्रिकेट:
ऋषभ पंत ने बनाया खास रिकॉर्ड, द्रविड़-केएल राहुल के क्लब में हुए शामिल [wpse_comments_template]
रामगढ़: टाटा सेंट्रल अस्पताल में फाको मशीन का उद्घाटन

Leave a Comment