Ramgarh : रामगढ़ जिले के सुकरीगढ़ा लारी स्थित डॉ. एस राधाकृष्णन शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के सभागार में चल रहे आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी) के तहत साइबर सुरक्षा पर दूसरे दिन भी प्रशिक्षुओं को जानकारी दी गई. विषय विशेषज्ञ रोहन नायक ने प्रशिक्षुओं को साइबर ठगी, साइबर क्राइम, वीडियो साइबर,जीमेल, फेसबुक, निजी दिनचर्या, मोबाइल, बैंक संबंधी बातों पर पीपीटी के माध्यम से बताया. प्रशिक्षुओं ने भी साइबर जोखिम से बचने के सम्बन्ध में कई प्रश्न पूछे, जिसका विशेषज्ञ ने समुचित उत्तर देकर छात्रों की जिज्ञासा का समाधान किया.
कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापक डॉ. अशोक राम ने किया. मौके पर शिक्षकों में नयन कुमार मिश्रा, इंदु कुमारी झा, मुरारी कुमार दुबे, सुप्रिया बर्मन, सुलेखा कुमारी, वरुण कुमार सहित कई मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment