Ramgarh: हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद मनीष जायसवाल चुनाव जीतने के तुरंत बाद से ही विभिन्न इलाकों में धन्यवाद यात्रा के माध्यम से मतदाताओं के बीच पहुंचकर उनका आभार जाता रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को जायसवाल ने रामगढ़ जिले के बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के पतरातू प्रखंड स्थित पतरातू, भदानी नगर और भुरकुंडा भाजपा मंडल के एक दर्जन से अधिक क्षेत्रों का तूफानी दौरा कर मतदाताओं का आभार जताया. इस दौरान उन्होंने कहीं विकास योजनाओं की आधारशिला रखी, तो कहीं विस्थापितों की समस्याओं से अवगत हुए. उन्होंने अपने दौरे की शुरुआत पतरातू डैम स्थित सर्किट हाउस के समीप से की. इसके बाद लबगा, कुरसे, लपंगा, न्यू मार्केट, पतरातू, सौंदा डी, भुरकुंडा छठ मंदिर, भुरकुंडा थाना चौक, जनता टाकीज, बिरसा चौक, पटेल नगर, भुरकुंडा रिभर साइड, बुधबाज़ार, सीसीएल सौंदा कॉपरेटिव, सयाल ज़मुरिया बाज़ार में लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए.
लोगों ने गाजे- बाजे के साथ स्वागत किया
सभी जगहों पर सांसद का लोगों ने गाजे- बाजे के साथ स्वागत किया. सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि आपके अथक परिश्रम और आशीर्वाद की बदौलत ही सांसद बना हूं. आपकी समस्याओं का समाधान बन सकूं, आपके दुःख- सुख का सहभागी बन सकूं, आपके क्षेत्र के विकास की कड़ी बन सकूं. इसका प्रयास हमेशा रहेगा. फिलहाल मैंने जनता की सहूलियत के लिए हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र का प्रधान सेवा कार्यालय हजारीबाग शहर में स्थापित किया है और जल्द ही रामगढ़ में भी एक सेवा कार्यालय खोलने की तैयारी है. आप अपनी समस्याओं से अवगत कराएं समाधान करना हमारा कर्तव्य होगा. क्षेत्र की हर समस्याओं को जायज मंच तक जरूर लेकर जाऊंगा.इसे भी पढ़ें -बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-it-raid-in-sundaram-steel-plant-files-seized/">बोकारो
: सुंदरम स्टील प्लांट में आईटी का छापा, फाइलें जब्त[wpse_comments_template]
Leave a Comment