Ramgarh: रामनवमी पर्व को लेकर चितरपुर प्रखंड क्षेत्र में जोर-शोर से तैयारी की जा रही है. विभिन्न क्लब के खिलाड़ियों द्वारा अखाड़ों में पूर्वाभ्यास किया जा रहा है. देर रात तक लाठी, भाला, गदा एवं अन्य पारंपरिक हथियारों का प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं हनुमान मंदिरों में रंग-रोगन का कार्य शुरू हो गया है. रामनवमी से पूर्व मंगलवार को चितरपुर में भव्य मंगला जुलूस निकाला गया. इस दौरान महादेव मंदिर से जुलूस निकला, जो मेन रोड, सोनार टोला, दर्जी मुहल्ला, मायल बाजार, काली चौक होते हुए रजरप्पा मोड़ पहुंचा. उसके बाद चट्टी बाजार, बाजार टांड़, जवाहर रोड होते हुए वापस शिवालय मंदिर पहुंचकर जुलूस संपन्न हुआ. जुलूस में महिला, पुरुष और युवा लाठी, तलवार एवं अन्य पारंपरिक हथियार के साथ शामिल हुए थे. साथ ही भगवान श्री राम के गीतों पर नाचते झूमते रहे. साथ ही जय श्रीराम, जय हनुमान, राम लखन जानकी जय हनुमान की आदि जयकारे लगाते रहे. जिससे पूरा क्षेत्र जय श्रीराम के जयकारों से गूंजता रहा. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय सहित कई अधिकारी और पुलिस बल के जवान तैनात थे. मौके पर कुलदीप सिंह, चंद्रशेखर पटवा, डब्लू साहू, रमेश प्रसाद वर्मा, तरुण वर्मा, रवि रंजन प्रसाद गुप्ता, नंदू पांडेय, ललन लहरी, विशाल वर्मा, मनीष साव, प्रकाश दीप पटवा, राजू गिरी, पवन वर्मा, ऋतिक सोनी, मिक्की चौधरी, विष्णु प्रसाद, विश्वास पोद्दार, ज्वाला सिंह, रोशन कुमार, मधु गुप्ता, बाबू पांडेय, जयंत पोद्दार, राजेंद्र सोनार, अक्षय विशाल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – सुशांत">https://lagatar.in/rhea-chakraborty-reached-the-temple-after-getting-a-clean-chit-in-sushant-singh-rajput-death-case-expressed-her-gratitude-with-folded-hands/">सुशांत
सिंह राजपूत मौत मामले में क्लीन चिट के बाद मंदिर पहुंचीं रिया चक्रवर्ती,हाथ जोड़कर अदा किया शुक्रिया
रामगढ़: मंगलवारी जुलूस में गूंजे जय श्रीराम के नारे

Leave a Comment