Search

55.24 लाख की लागत से रामगढ़ जेल की सुरक्षा व्यवस्था होगी मजबूत

गृह विभाग ने सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए 55.24 लाख रुपये आवंटित किया गृह विभाग के सचिव ने आई़जी को दिये आदेश Ranchi/Ramgarh :  रामगढ़ उपकारा की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जायेगी. जेल के मुख्य गेट की सुरक्षा और घेराबंदी के लिए गृह विभाग ने 55.24 लाख रुपये आवंटित किये हैं. गृह विभाग की ओर जारी आदेश में कहा है कि आवंटित राशि की निकासी संजिला कोषागार रामगढ़ से की जायेगी. (पढ़ें, अखिल">https://lagatar.in/simdega-meeting-regarding-the-national-convention-of-all-india-shondik-sangh/">अखिल

भारतीय शौंडिक संघ का राष्ट्रीय सम्मेलन, सिमडेगा के लोगों को दिया आमंत्रण पत्र)

काम की गुणवत्ता में कमी पाये जाने पर होगी कार्रवाई

गृह विभाग के सचिव ने जेल आईजी को कई आदेश भी दिये हैं. जारी आदेश में कहा गया है कि काम की गुणवत्ता में कमी पाये जाने पर और कार्य मानक स्तर का नहीं होने पर संबंधित एजेंसी जिम्मेवार होंगे. ऐसी स्थिति में उनके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. जेल अधीक्षक कार्य को अपने देख-रेख में ससमय पूरा करना सुनिश्चित करेंगे. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/loot-of-two-lakh-near-line-tank-pond-of-ranchi/">रांची

: लाइन टैंक तालाब के पास दो लाख की लूट
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp