Search

रामगढ़ : चैंबर की बैठक में भड़के जयंत सिन्हा, चैंबर अध्यक्ष से माइक छीन ली, सदस्यों ने किया जमकर बवाल

Ramgarh : रविवार को यहां रामगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक में काफी हो हल्ला हुआ. चेंबर की बैठक में सांसद जयंत सिन्हा आपा खोते हुए भड़क गये और चैंबर अध्यक्ष पंकज तिवारी के हाथ से माइक छीन ली. जिसका सभी ने विरोध किया और बैठक से बाहर जाने लगे. बाद में अन्य भाजपा नेताओं के समझाने के बाद बैठक फिर शुरू हुई. इसे भी पढ़ें-सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-kukdu-athletic-club-winner-with-90-points-in-cross-country-championship/">सरायकेला

: क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में कुकड़ू एथलेटिक क्लब 90 अंक के साथ विजेता

आंदोलन की रुपरेखा तैयार करने में लगे थे सदस्य 

https://www.youtube.com/watch?v=8rEbIejUMT4

मालूम हो कि रामगढ़ चैंबरऑफ कॉमर्स द्वारा जिले में लचर बिजली व्यवस्था और राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव सहित रांची चोपन एक्सप्रेस को पूर्व की भांति बरकाकाना जंक्शन से चलाने को लेकर चेंबर की ओर से लगातार आंदोलन किया जा रहा है. इसी कड़ी में आंदोलन की अगली रूपरेखा तैयार करने के लिए आज चेंबर प्रतिनिधियों की बैठक में हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा पहुंचे थे. चैंबर अध्यक्ष मंच का संचालन कर रहे थे. बैठक में चैंबर के पूर्व अध्यक्ष आनंद अग्रवाल,  प्रदीप कुमार सिंह,  अनूप कुमार, बाबू साहब मंजी सिंह,  छावनी परिषद के निवर्तमान उपाध्यक्ष अनमोल सिंह ने रामगढ़ में रेल के परिचालन को बंद करने का मुद्दा उठाया. साथ ही हो रही विद्युत कटौती पर जनप्रतिनिधियों के मौन रहने पर सवाल खड़ा किया. जिस पर माननीय सांसद आग बबूला हो गये एवं जैसे ही मंच का संचालन एवं अध्यक्षता कर रहे चेंबर अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी ने अंतिम वक्ता के रूप में पूर्व अध्यक्ष बलजीत सिंह बेदी को बोलने के लिये दो मिनट का समय दिया, तो  सांसद  जयंत सिन्हा  भड़क गयो और चैंबर अध्यक्ष से माइक छीन ली. जिस पर मौजूद सभी चेंबर सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार कर भवन से बाहर निकलना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं बैठक में पूरे आंदोलन में नदारद रहे सांसद जयंत सिन्हा के खिलाफ नारेबाजी भी की गयी.बाद में चैंबरअध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी, पूर्व अध्यक्षगण एवं भाजपा नेता कुंटू बाबू ,रविंद्र शर्मा के समझाने बुझाने पर चैंबर के सदस्य माने एवं बैठक फिर से शुरू हुई. पूरे मामले पर रामगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पंकज तिवारी ने कहा  कि हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा के द्वारा किए गए अमर्यादित व्यवहार से सभी लोग क्षुब्ध हैं और इस बात को लेकर भाजपा के उच्च नेताओं से शिकायत की जाएगी. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp