Search

रामगढ : झारखंड कैटरर्स एसोसिएशन ने की बैठक, विभिन्न समस्याओं को लेकर की गई चर्चा

Ramgarh : अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर झारखंड कैटरर्स एसोसिएशन ने बैठक की. रामगढ के द वेब्स रेस्टोरेंट में आयोजित बैठक में झारखंड के विभिन्न कैटरर्स एक मत होकर सरकार द्वारा प्लास्टिक पे लगाई गई रोक का स्वागत किया. बैठक में कैटरर्स की विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की गई और निर्णय लिया गया कि एसोसिएशन आगामी 27 सितंबर को धूमधाम से कैटरर्स डे मनाएगी. भविष्यफल राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त निर्माता और वेंडर्स द्वारा रांची में एक प्रदर्शनी भी लगाने को लेकर भी चर्चा की गई. इसे भी पढ़ें- रांची:">https://lagatar.in/ranchi-condolences-to-dr-hemant-narayan-of-rims-in-private-practice-case/">रांची:

निजी प्रैक्टिस मामले में रिम्स के डॉ हेमंत नारायण को शोकॉज

राष्ट्रीय कन्वेंशन में शामिल होने की अपील

वहीं सचिव अरूण कुमार सिंह ने सभी मेंबर्स से राष्ट्रीय कन्वेंशन में शामिल होने की अपील की. कमल अग्रवाल को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिलने पर JCA द्वारा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. बैठक की अध्यक्षता कमल अग्रवाल ने की. संजीव चढ़ा, रोशन सिंह, पंकज शर्मा, आर के मिश्र, संजय नगदौर मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन दिपेश शर्मा ने दिया. मंच का संचालन अरुण कुमार सिंह ने किया. इसे भी पढ़ें- चांडिल">https://lagatar.in/chandil-two-tractors-carrying-illegal-sand-seized-in-ichagarh-continuous-action-against-sand-mining/">चांडिल

: ईचागढ़ में अवैध बालू लदे दो ट्रेक्टर जब्त, बालु उत्खनन के खिलाफ लगातार हो रही कार्रवाई
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp