Search

रामगढ़ : गरीब बिटिया की शादी में झारखंड सेवा समिति ने किया सहयोग

Ramgarh : धारा बाल सेवा संस्था की पहल से  झारखंड सेवा समिति रामगढ के द्वारा गरीब असहाय महिला को सहयोग किया गया. मौके पर धारा बाल सेवा संस्था की सचिव सुभद्रा अग्रवाल ने बताया कि झारखंड सेवा समिति के नंदू गुप्ता की अध्यक्षता में झारखंड सेवा समित के सदस्यों द्वारा गरीब महिला जमीला खातून, पति रफीक खान की पुत्री के विवाह के लिए सहयोग किया गया. उन्होंने आगे कहा कि आज के समय में भी दानवीरों की कमी नहीं है. इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-shift-shopkeepers-in-ambagan-threaten-to-set-up-shop-again-in-sakchi-protest-at-dc-office/">जमशेदपुर:

आमबगान में शिफ्ट दुकानदारों ने साकची में फिर से दुकान लगाने की दी धमकी, डीसी कार्यालय पर प्रदर्शन आज के इस युग में भी लोग सहयोग के लिए आगे आते हैं और सहयोग करते हैं. इस बात को झारखंड सेवा समिति के सदस्यों ने साबित कर दिया है.इसके लिए झारखंड सेवा समिति के समस्त सदस्यों को आभार प्रकट करती हूँ .  मौके पर रामगढ सेवा समिति के अध्यक्ष अमित कुमार सिन्हा, नंदकिशोर प्रसाद गुप्ता उर्फ नंदू बाबू, मनोज मंडल, अजीत अग्रवाल, डॉ राकेश सिन्हा, विनोद साहू, राजेश कुमार आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp