Search

रामगढ़: केबीपीएमएल ने बच्चों में बांटे क्रिकेट किट

Ramgarh: विद्यालयों में शिक्षा के साथ-साथ खेल-कूद गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से केबीपीएमएल ने पब्लिक हाईस्कूल केदला मध्य, एस लिटिल चिल्ड्रेन स्कूल केदला, प्राथमिक विद्यालय नावाडीह और मध्य विद्यालय केदला के छात्रों को चार सेट क्रिकेट किट वितरित किए. यह पहल विद्यार्थियों के मानसिक एवं शारीरिक विकास को बढ़ावा देने के लिए की गई. इस अवसर पर पावरमैक प्रोजेक्ट्स लिमिटेड की सब्सिडरी कंपनी केबीपीएमएल के सीओओ लगदापति प्रणय ने कहा कि हमारी कंपनी केवल व्यवसाय तक सीमित नहीं है, बल्कि समुदाय और बच्चों के समग्र विकास के लिए भी प्रतिबद्ध है. खेलों से बच्चों में नेतृत्व क्षमता, टीम वर्क और मानसिक मजबूती विकसित होती है. इसलिए, खेल सामग्री प्रदान करना हमारे सामाजिक उत्तरदायित्व का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. इस अवसर पर वीपी एचआर पी. चिट्टी बाबू, रामचंद्र नायडू और डीजीएम सीएसआर विजय तिवारी ने भी खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विद्यालयों के दौरे के दौरान स्कूल प्रबंधन और विद्यार्थियों ने बुनियादी ढांचे के नवीनीकरण की मांग की थी. इस पर सीओओ लगदापति प्रणय ने सहमति व्यक्त की और आश्वासन दिया कि सीएसआर टीम जल्द ही इस कार्य को शुरू करेगी. विद्यालय प्रशासन और शिक्षकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे विद्यार्थियों में खेलों के प्रति रुचि बढ़ेगी और वे शारीरिक रूप से स्वस्थ रहेंगे. अभिभावकों ने भी इस पहल को बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक सकारात्मक प्रयास बताया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सीओओ केबीपीएमएल लगदापति प्रणय उपस्थित रहे. इनके साथ वीपी एचआर पी. चिट्टी बाबू, रामचंद्र नायडू, डीजीएम सीएसआर विजय तिवारी, सीएसआर कार्तिक, दीपक कुमार, रिया मंडल, मुखिया केदला मध्य पूजा कुमारी, समाजसेवी मंतोष सिंह, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे. केबीपीएमएल भविष्य में भी समुदाय एवं विद्यालयों के विकास के लिए अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों को निभाने हेतु तत्पर रहेगा. इस पहल ने न केवल छात्रों को खेलों के प्रति प्रेरित किया, बल्कि विद्यालयों के आधारभूत ढांचे के सुधार की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम रखा. इसे भी पढ़ें – माइक्रोसॉफ्ट">https://lagatar.in/former-microsoft-ceo-bill-gates-met-jp-nadda-at-parliament-house/">माइक्रोसॉफ्ट

के पूर्व सीईओ बिल गेट्स संसद भवन में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp