Search

रामगढ़: KBPMPL ने लगाया फ्री हेल्थ चेकअप कैंप

Ramgarh: पावर मेक प्रोजेक्ट्स लिमिटेड की सहायक कंपनी केबीपीएमपीएल ने अपने सीएसआर पहल के तहत केबीपी ओपन कास्ट कोल प्रोजेक्ट से जुड़े ग्रामों के निवासियों को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से केदला टेकर स्टैंड में एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया. इस स्वास्थ्य शिविर का संयुक्त रूप से उद्घाटन केबीपीएमपीएल के सीओओ एल. प्रणय, शचित्रा दास, केदला मध्य पंचायत की मुखिया पूजा कुमारी और मंतोष सिंह द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम में केबीपीएमपीएल की चिकित्सा टीम, सीएसआर प्रमुख विजय तिवारी, दीपक यादव, कार्तिक, सामु, स्वामी, मिथिलेश सिंह, स्थानीय ग्रामीणों और कंपनी अधिकारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया. इस अवसर पर श्री एलप्रणय ने सामुदायिक कल्याण के प्रति केबीपीएमपीएल की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि परियोजना ग्रामों में नियमित रूप से स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा, ताकि निवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें. वहीं, मुखिया पूजा कुमारी ने कंपनी की इस पहल की सराहना करते हुए इसे सामाजिक उत्तरदायित्व और सामुदायिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया. यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें कुल 110 मरीजों को चिकित्सा परामर्श और निःशुल्क दवाएं प्रदान की गईं. सीएसआर प्रमुख विजय तिवारी और उनकी टीम ने शिविर के सुचारू संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. केबीपीएमपीएल समुदाय की भलाई के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी स्थानीय निवासियों के लाभ के लिए इसी तरह की पहल करता रहेगा. इसे भी पढ़ें – सुशांत">https://lagatar.in/rhea-chakraborty-gets-clean-chit-in-sushant-singh-rajput-death-case-dia-mirza-in-support-of-rhea/">सुशांत

सिंह राजपूत मौत मामले में रिया चक्रवर्ती को मिला क्लीन चिट, रिया के सपोर्ट में दीया मिर्जा

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp